समर्पण पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवक मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों को समझाएंगे सरकारी योजनाएं

  • सेवानिवृत्ति के बाद काम करने के इच्छुक अधिकारी व कर्मचारी करवा सकते हैं समर्पण पोर्टल पर अपना पंजीकरण
  • स्वयंसेवक के तौर पर करेंगे सरकार योजनाओं को लागू करने में सहायता

नारनौल , कानोड़ न्यूज । हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए समर्पण पोर्टल पर जिला के समर्पित सेवक पंजीकरण कराने लगे हैं। समर्पण पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में अपना सहयोग देंगे। इसी संबंध में बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने ऐसे ही समर्पित सेवक तथा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

हरियाणा का कोई भी केंद्र या राज्य सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारी या अधिकारी जो विभिन्न योजनाओं को लागू करने में जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहता है वह इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है।

एडीसी कार्यालय में हुई बैठक में स्वयं सेवियों को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किये गये स्वेच्छिक समर्पण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला में एडीसी ने कहा कि स्वयं सेवी समर्पण कार्यक्रम के साथ जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों नागरिकों पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक सरकार की योजनाओं को सुनियोजित तरीक़े से जनता के बीच लेकर जाएं तथा उन्हें अच्छी तरह से समझाएं।

इसी  योजना के ज़िला संयोजक दिव्यिजीत सिंह तंवर ने मीटिंग में ज़िले की सभी तहसील, नगर परिषद व ब्लॉक्स के कोऑर्डिनेटरों का गठन किया। इस मौके पर उन्होंने सभी कोऑर्डिनेटर को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके कार्यों के बारे में बताया। 

उन्होंने कहा की कि पोर्टल के माध्यम से ज़िले के नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है। पोर्टल पर वालिंटियर अपनी विस्तृत जानकारी तथा इच्छा व उपलब्ध समयानुसार सेवा के कार्यक्षेत्र दर्ज कर सकते हैं। वालिंटियरों द्वारा उपलब्ध करवाईं गई जानकारी के आधार पर उनकी रूचि के अनुसार उनकी सेवाएं ली जाएंगी। कौशल विकास, खेल, शिक्षा, कृषि आदि क्षेत्रों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए विशेष रूप से उल्लेख किया है। यह भी लक्ष्य रखा गया है कि प्रत्येक स्वयं संयोजक स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, एनएसएस, एनसीसी, रेड क्रॉस, रोटरी क्लब, एनजीओ व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ मीटिंग करें व ज़िले में हज़ारों समर्पण कार्यों के लिये जोड़ें। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतीश कुमार के अलावा नगर परिषद समन्वयक नरेश शर्मा, रमेश कुमार वर्मा, संदीप यादव, सुरेश कुमार जयसवाल, संदीप कुमार यादव, खंड समन्वयक बस्तीराम यादव, बलदेव सिंह, बलराम, बस्तीराम, किशोरीलाल, नित्यानंद, रतन शर्मा व सतेंद्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!