महेंद्रगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल सिरोही द्वारा स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा राज्य को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जून 2022 को मलेरिया रोधी मास घोषित किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल सिरोही के स्वास्थ्य कर्मी अनिल रसूलपूरिया ने घर घर जाकर बुखार वाले मरीजों के खून के सैंपल लेने और घरों के आसपास खड़े पानी को लारवा मुक्त करने, पानी की टंकियों, कुलर,गमले आदि को सप्ताह में एक बार साफ जरूर करना चाहिए। मलेरिया ही नही बल्कि अन्य मच्छर जनित रोगो डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचने का सबसे आसान तरीका अपने आसपास खुले में खड़े पानी को सप्ताह में एक बार साफ करना चाहिए । घरों में रविवार को ड्राई डे वे दफ्तरों में शुक्रवार को ड्राई डे मनाना चाहिए ताकि मच्छर ना पनप पाए। हम सब इन बीमारियों से बच सकें।
अनिल रसूलपुरिया ने बताया कि जिन करोगे दफ्तरों में मच्छर का लारवा मिलता है उनको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस भी दिया जा रहा है। इस रोग से बचने के लिए घर के आस-पास गंदगी और पानी इकठ्ठा न होने दें। ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा न हो इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले ही घर के पास की नालियों की सफाई और सड़कों के गड्ढे आदि भरवा लें । घर के आस-पास समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाते रहें। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी रोशनी बाई,देवराज खेड़की,कान्ता, प्रमोद, रेखा,सरोज, चाप सिंह, सभी आशा वर्कर और स्टाफ मौजूद रहा।