- कमेटी का उद्देश्य युवा वर्ग को नशे से बचाना : डीसी
नारनौल, कानोड़ न्यूज । उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में नार्को समन्वय तंत्र के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर पुलिस अक्षीक्षक विक्रांत भूषण भी मौजूद थे। इस जिला स्तरीय कमेटी में उपायुक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सीएमओ, डीए, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ड्रग्स कन्ट्रोलर व एनसीबी का प्रतिनिधि शामिल है।
डीसी ने बताया कि इस कमेटी का उद्देश्य युवा वर्ग को नशे कीे लत से निजात दिलाने व मादक पदार्थों की सप्लाई पर रोक लगाना है। इसके लिए जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर, गांव व वार्ड स्तर पर भी इस कमेटी का गठन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि अधिक धन कमाने के लालच में युवा मादक पदार्थों की सप्लाई करने व सेवन करना शुरू कर देते हंै जिससे उनका भविष्य अंधकारमय बन जाता है। विभिन्न स्तर पर कमेटियोंं का गठन कर नशे पर पूरी तरह अंकुश लगाने का अथक प्रयास किया जाएगा। नशे व मादक पदार्थों की सप्लाई में किसी भी रूप में संलिप्त व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने के लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले व्यक्ति जिला की सीमा से लगते अन्य राज्यों में भी छुप जाते हैं। ऐसे में जिला की सीमाओं पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से भी नशे की लत छुड़वाई जाती है जिसके परिणाम सार्थक निकले हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि मिशन टीम के तहत कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर नगराधीश मंगल सैन, एडीआर सेंटर से अशोक वर्मा, अभिषेक, सीएमओ डा. अशोक कुमार, एएसपी संदीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, बाल कल्याण परिषद से रोहताश सिंह रंगा, शिक्षा विभाग से रमेश सोनी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी मौजूद थे।