नारनौल, कानोड़ न्यूज । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेलों का आयोजन करवाया गया। उपनिदेशक परसराम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता को रवाना किया। इसके अलावा भी जिला में विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिसमें जिले भर के लगभग 200 खिलाड़ियों व युवाओं ने हिस्सा लिया।
उपनिदेशक खेल एंव जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने खिलाड़ियों एवं युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि युवा खिलाड़ी खेलों में अपने राज्य तथा देश का नाम रोशन करें और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैडल लाएं। इस अवसर पर आरचरी प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी किया गया।
इसके अलावा आज अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमानियां व यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल नारनौल में भी ओलम्पिक दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। यदुवंशी शिक्षा निकेतन में ओम तंवर हरियाणा फुटबाल संघ एक्जुक्टिव मेंबर ने युवाओं को ओलम्पिंक दिवस के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर यदुवंशी स्कुल के चेयरमैन राव बहादुर सिंह, जिला फुटबाल सचिव मंदीप सिंह एडवोकेट, संदीप संघी, विनय कुमार आरचरी प्रशिक्षक व यदुवंशी स्कुल के फुटबाल कोच जयपाल राठी उपस्थित थे।