एसीएस ने की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के 10300 किसानों ने 46000 एकड़ भूमि का कराया पंजीकरण 
  • जमीन खाली का भी कराना है पंजीकरण
  • फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मूंग को भी बीमा में शामिल किया

नारनौल, कानोड़ न्यूज । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने वीरवार को विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनओं की समीक्षा की। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा व फसल विविधीकरण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला अधिकारियों से रिपोर्ट ली। महेंद्रगढ़ के उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला के बारे में जानकारी दी। 

डीसी ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत जिला में अभी तक इस साल 10300 किसानों ने 46000 एकड़ से भी अधिक भूमि का पंजीकरण करवाया है। जिला में कृषि योग्य जमीन का कुल रकबा 288956 एकड़ है। मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार इस बार जिला प्रशासन शत प्रतिशत जमीन का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाने के प्रयासरत है और अभी से किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया गया है। इस बार सरकार ने मूंग को भी फसल बीमा में शामिल किया गया है। इससे किसान इस फसल की ओर आकर्षित होंगे।

डीसी ने कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों को जागरूक किया जाएगा कि बोई गई सभी फसलों, फूल, फल व सब्जी आदि का पंजीकरण करवाना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई जमीन खाली है तो उसका पंजीकरण भी करना है। इसके अलावा किसानों को दलहन वह तिलहन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस मौके पर एसएमएस डॉ हरपाल सिंह, डॉ योगेश चन्द्र, धर्मवीर यादव  के अलावा अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply