नारनौल, कानोड़ न्यूज । उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से फसल विविधीकरण के तहत दलहन व तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत दलहन व तिलहन की फसल लगाने वाले किसान को 4 हजार रुपए प्रति एकड़ वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना में उसी किसान को फायदा दिया जाएगा जिसने पिछले साल बाजरा हो गया हो तथा इस बार वह दलहन व तिलहन की फसल लगता है। यह योजना दक्षिण हरियाणा के 7 जिलों में भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार तथा नूह खरीफ 2022 के दौरान लागू की जाएगी। इसके लिए किसानों को पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा और सत्यापन के बाद सहायता राशि उनके खातों में स्थानान्तरण कर दी जाएगी।