थाना नांगल चौधरी प्रबंधक ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया, स्कूल के विद्यार्थियों को किया जागरूक

नारनौल , कानोड़ न्यूज । थाना नांगल चौधरी प्रबंधक ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया, जिसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा “नशे से आजादी पखवाड़ा” अभियान के तहत जिले में आमजन और युवाओं को नशा न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कार्यक्रम में थाना नांगल चौधरी प्रबंधक ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दुर रहे।


थाना नांगल चौधरी प्रबंधक ने नशा करने वाले पदार्थों से शारीरिक व मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को जागरूक किया। नशे की रोकथाम के लिए नशामुक्ति केंद्र के माध्यम से इलाज करवाया जाता है। लेकिन सर्वोत्तम उपाय यह है कि किशोर अवस्था में ही नशे से दूर रहे। ताकि इस प्रकार की समस्या भविष्य में नहीं आए।


थाना नांगल चौधरी प्रबंधक ने बताया कि नशे का सेवन या मादक पदार्थ इंसान के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं। इनसे समाज, परिवार और देश को भी गंभीर हानि सहन करनी पड़ रही है। किसी भी देश का विकास उसके नागरिकों के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। पर नशे की बुराई के कारण यदि मानव स्वास्थ्य खराब होगा तो देश का भी विकास नहीं हो सकता। नशा बुरी आदत है जो व्यक्ति को तन-मन-धन से खोखला कर देता है। इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जाती है। इस बुराई को समाप्त करने के लिए प्रशासन के साथ ही समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तने पर कार्रवाई करने से पहले जड़ों को काटना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा महेंद्रगढ़ जिले को नशा मुक्त जिला बनाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply