- हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा जिला महेंद्रगढ़ में एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है
नारनौल, कानोड़ न्यूज । निजामपुर क्षेत्र में एक मासूम बच्ची खेलते–खेलते घर से दूर निकल आया और रास्ता भटककर घर से बिछड़ गई। बच्ची न ही अपना नाम बता रही थी और ना ही स्वजनों के बारे में कोई जानकारी दे पा रही थी। ऐसे में डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और केवल 45 मिनट में ही बच्ची को स्वजनों के पास पहुंचा दिया, जिस पर डायल 112 की पुलिस टीम को परिजनों व स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया।
निजामपुर क्षेत्र में एक बच्ची खेलते–खेलते रास्ता भटककर घर से दूर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस टीम को सूचित किया। टीम हसनपुर चौक के समीप मौके पर पहुंची और बच्ची से उसके परिजनों के बारे में पुछा लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई। इस पर डायल 112 की पुलिस टीम ने आस-पास के इलाकों में इसकी सूचना दी और बच्ची को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब जिला महेंद्रगढ़ पुलिस ने कम समय में इस तरह का मामला सुलझाया हो। इससे पहले भी पुलिस इसी तरह बच्चों को ढूंढ कर उनके परिजनों के हवाले कर चुकी है।