नारनौल व जींद का “नोटा” चेयरपर्सन के चुनाव में हरियाणा में प्रथम व दूसरे स्थान पर रहा


नारनौल, कानोड़ न्यूज । विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सामाजिक कार्यकर्ता उमाकांत छक्कड़ को नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो ऐतिहासिक, साहसिक एवं देश भक्ति का परिचय देकर “वन मैन आर्मी” के रूप मे कार्य करके जो मुकाम हासिल किया है उसी का परिणाम है Nota पर नगर निकाय के चुनाव में 521 वोट आए जो हरियाणा में हाल ही में 46 चेयरपर्सन के चुनाव में नोटा को प्रथम स्थान मिला है। 54,145 मत पोल हुऐ जिसमे 521 मत मिले जो 0.96% प्रतिसत मत नोटा पर आए। दुसरे नंबर पर जींद 79,015 मत पोल हुए और नोटा पर 599 आये जिसका प्रतिसत 0.76 है।

सरदार जोगा सिंह ने कहा कि जून के महिने मे सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक छक्कड़ ने लोगो को जागरूक करने के लिए मत का सदुपयोग करने के लिए घर घर जाकर 20,000 पंपलेट,बैनर और ऑटो चलाया। चुनाव में मुख्य आकर्षण और चर्चा का विषय nota का प्रचार ही था।

Ex फौजी होने के नाते वर्तमान फौजी एवं देशभक्त क्रांतिकारी उमाकांत छक्कड़ का दिल से स्वागत करता हूं । हनुस कुमार ने कहा छक्कड़ कभी किसी से आर्थिक सहायता नही लेते जो की नेताओं की एक सबसे बड़ी बुराई है। कोई इनका साथ दे या ना दे वह कभी किराये के कार्यकर्ता एवम् असमाजिक तत्त्व कभी साथ नही रखते इनका जज्बा इनके साथ रहता है, जिसके कारण ये कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते। यही जनून इन्हें मंजिल तक पहुंचा देता है। ऐसा चरित्र मुझे दूर-दूर तक नजर नही आता । हमे सदा इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर बंशीधर प्रजापत, नरेंद्र कुमार,विजय कुमार, दुष्यंत, अशोक शर्मा, राकेश चौहान, नितिन शर्मा, गोपाल शर्मा, श्रीमती कांता कौर, सरता देवी एवं गोविंद अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर छक्कड़ को शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply