पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व नवनिर्वाचित चेयरमैन ने की मुख्यमंत्री से भेंट

  • मुख्यमंत्री बोले महेन्द्रगढ़ शहर के विकास में नहीं छोड़ेगे कोई कसर


नारनौल, कानोड़ न्यूज । पूर्व मंत्री प्रो.रामबिलाश शर्मा बृहस्पतिवार को महेन्द्रगढ़ नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश सैनी को लेकर चण्डीगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भेंट की। श्री शर्मा ने जीत की खुशी में मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया। इस आशय की जानकारी श्री शर्मा ने प्रेस के नाम जारी बयान में दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री शर्मा को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार महेन्द्रगढ शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश सैनी को सभी पार्षदों के साथ तालमेल बिठाकर शहर के विकास के लिए काम करने की सलाह दी।

इस अवसर पर रामबिलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि रमेश सैनी ने महेन्द्रगढ़ से 4398 मतों के भारी अंतर से भाजपा उम्मीदार के रूप में जीत हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि महेन्द्रगढ़ के मतदाताओं ने रमेश सैनी को जिताकर केन्द्र व हरियाणा सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई है।

Leave a Reply