किसान 30 जून तक जमा करवाएं कृषि यंत्रों के बिल एवं अन्य दस्तावेज

नारनौल, कानोड़ न्यूज । किसानों ने वर्ष 2022-23 में खरीफ मशीनीकरण स्कीम के तहत 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए थे। 122 किसानों ने ऑफलाइन दस्तावेज जमा करवाए थे जिनमे से 117 किसानों को परमिट जारी की हैं। जिन किसानों ने अपने कागजात जमा नहीं करवाए हैं वे किसान किसान 30 जून तक कृषि यंत्रों के बिल एवं अन्य दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता नारनौल के कार्यालय में जमा करवाएं।

यह जानकारी देते हुए नारनौल के सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी एस यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (डीएलईसी ) द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को जिला उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने अनुमोदित कर दिया था। उन्होंने बताया कि को परमिट जारी किए है।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों को परमिट जारी किए हैं वे सभी किसान कृषि विभाग हरियाणा से अनुमोदित निर्माता/डीलर से कृषि यंत्र खरीदकर 30 जून तक परमिट, कृषि यंत्र का बिल, ई -वे बिल, किसान की कृषि यंत्र के साथ फोटो, नम्बर प्लेट की फोटो, यंत्र पर खुदे हुए सीरियल नम्बर व निर्माण वर्ष की फोटो सहित सहायक कृषि अभियन्ता, नारनौल के कार्यालय में 30 जून तक जमा करवाएं। किसान अपने कृषि यंत्र पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं अनुदान स्कीम 2022-23 के तहत अनुदान प्राप्त यंत्र के मेन फ्रेम पर पक्के पेंट से लिखवा लें।

इंजीनियर यादव ने बताया कि कृषि यंत्रों का खंड अनुसार भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (डी एल ई सी ) के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. जय कृष्ण आभीर ने कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए कमेटी के गठन को स्वीकृति प्रदान कर दी थी जिसमे संबन्धित खंड का खंड कृषि अधिकरी एवं सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय से कृषि विकास अधिकरी ( कृषि यंत्र) /कनिष्ठ अभियन्ता शामिल होंगे ।

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन खंड स्तर पर जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। किसानों को भौतिक सत्यापन हेतु तिथि, स्थान एवं समय के बारे में पूर्व में सूचित किया जाएगा । निर्धारित तिथि को किसानों को अपना कृषि यंत्र लाना होगा। सफल भौतिक सत्यापन उपरांत बजट की उपलब्धता के आधार पर किसानों के खातों में अनुदान राशि डालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इंजीनियर यादव ने बताया कि स्कीम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस के दौरान सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी रोड़, नारनौल के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply