नारनौल, कानोड़ न्यूज । थाना सदर नारनौल की पुलिस टीम ने ढोसी की पहाड़ी पर मंदिर से मूर्ति चोरी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अजय वासी थाना और मोहन वासी थाना के रूप में हुई है। आरोपितों ने ढोसी की पहाड़ी पर मंदिर से मूर्तियां चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की शिकायत मंदिर में पूजा पाठ करने वाले महंत ने दी थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, आरोपित अजय को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आरोपित मोहनलाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढोसी की पहाड़ी पर मंदिर में पूजा पाठ करने वाले महंत नरसिंह दास ने थाना सदर नारनौल में नामजद के खिलाफ शिकायत दी कि अजय, रामसिंह, मोहन व अन्य मंदिर में मौजूद थे, जो दिन के समय में उसके पास आए और अजय पूजा पाठ करने के नाम पर ठहरा हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि इन्होंने ही मंदिर से मूर्तियां चोरी की हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंदिर से मूर्तियां चुराने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपितों ने गिरफ्तार आरोपित मोहन की दुकान पर बैठ कर योजना बनाई थी। दोनों आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया, आरोपित मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और आरोपित अजय को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।