जजपा यूएलबी हल्का शहरी अध्यक्ष रतनलाल सोनी ने नपा प्रधान रमेश सैनी को दी बधाई

महेन्द्रगढ़, कानोड़ न्यूज । नगरपालिका प्रधान पद के विजेता उम्मीदवार रमेश सैनी की जीत पर बधाई देने के लिए जजपा यूएलबी हल्का शहरी अध्यक्ष रतनलाल सोनी अपनी जजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नवनियुक्त नपा प्रधान रमेश सैनी से मिले और उन्हें फूलों का बुक्का भेंट करके चुनाव जीतने की बधाई दी।

अपने संबोधन में रतनलाल सोनी ने बताया कि यह चुनाव जीतकर उन्होंने भाजपा के साथ-साथ हमारी जजपा पार्टी का भी मस्तक ऊंचा किया है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी व जजपा पार्टी सहित 36 बिरादरी के सभी वोटर बधाई के पात्र हैं । नपा प्रधान रमेश सैनी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वह शहर का चहुंमुखी विकास करवाने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे ।

इस अवसर पर जजपा पार्टी के यूएलबी शहरी हल्का अध्यक्ष रतनलाल सोनी, भाई प्रकाश चंद, कैलाश चन्द शर्मा पालड़ी,राजेश अग्रवाल ,सुरेश यादव यादव उर्फ सुक्खा एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply