नारनौल, कानोड़ न्यूज । ग्राम मंढाणा में 27 जून को मिली पेयजल संकट की सूचना पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार ने ग्राम सचिव मूलचंद को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम सचिव मूलचंद ने बीडीपीओ से मिले निर्देशानुसार ग्राम मंढाणा में पेयजल संकट की समस्या को दूर करवा दिया गया है।ग्राम सचिव मूलचंद ने बताया कि खराब पड़ी ट्यूबेल की मोटर को ठीक करवा कर पेयजल आपुर्ति को सुचारू रूप से चालु करवा दिया गया है।
इस मौके पर ग्राम वासियों ने ग्राम सचिव को बताया कि गांव में बिछाई गई पेयजल लाईन भी कइ जगहों से लीक हो गई है। ग्राम सचिव ने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी बुलवाकर पेयजल लाईन की हुई क्षति को दुर करवाकर गांव में निर्बाध जल आपुर्ति सुनिश्चित करवा दी गई। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने बीडीपीओ ग्राम सचिव का आभार व्यक्त किया।