नारनौल, कानोड़ न्यूज । भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा संचालित बुनियादी विज्ञान में फेलोशिप के राष्ट्रीय कार्यक्रम किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) में नारनौल के 9 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये सभी विद्यार्थी आकाश इंस्टीच्यूट से परीक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने बताया कि नारनौल के शीर्ष छात्रों में सुशांत कुमार, भाविका, मनीष कुमार, हेमित कुमार, छवि, सुमित चन्दर, खुशी गोयल, परीक्षित और सक्षम गर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केपीवीवाई कार्यक्रम असाधारण स्कूली छात्रों को बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रम और विज्ञान में अनुसंधान करियर बनाने के लिए आकर्षित करने के लिए है। भारत सरकार द्वारा चयनित केवीपीवाई छात्रों को प्री-पीएचडी स्तर तक फेलोशिप प्रदान की जाती हैं।
उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमें नारनौल के छात्रों पर गर्व है। पूरे भारत में संस्थान के 545 छात्रों ने केवीपीवाई फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है। केवीपीवाई को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व