केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान : सत्यव्रत शास्त्री

नारनौल, कानोड़ न्यूज । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिन अवसर पर आज रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में सांस्कृतिक अहीरवाल (युवा) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 64 युवाओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

सत्यव्रत शास्त्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर पर सभी युवा इस बात का संकल्प लें कि देश में जब भी देश के लिए प्रकार की आवश्यकता महसूस की जाएगी तो हम तैयार रहेंगे‌। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है क्योंकि यह परमात्मा की अनुपम भेंट मनुष्य को है जिसका कोई विकल्प नहीं है। नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली व महेंद्रगढ़ सभी क्षेत्रों से युवाओं ने इस रक्तदान में भाग लिया‌। सभी रक्तदान करने वालों को पटका देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में जलपान की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर केंद्र मंत्री भूपेंद्र यादव के दीर्घायु व स्वस्थ रहने की कामना की।

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा उपस्थित रहती है‌। यदि युवा हमारे साथ जुड़ेंगे तो हम महेंद्रगढ़ जिले को बेहतरीन जिला बनाएंगे।

इस रक्तदान शिविर में शीशपाल यादव बदोपुर, सोनू भोजावास, पवन मूलोदी, विकास हमीदपुर ,प्रदीप सरपंच सराय, मनीष शर्मा सुरानी, नरेश टहला आकाश गोद व अनिल सेका कीअहम भूमिका रही।

कार्यक्रम में विशेष रुप से सतवीर यादव संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ भाजपा, राम सिंह मधुर ,राजेश शास्त्री, अजय सिगडिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply