महेंद्रगढ़ , कानोड़ न्यूज । शहर में हुई आज मौसम की पहली वर्षा को ध्यान में रखते हुए नवनिर्वाचित नगरपालिका महेंद्रगढ़ के प्रधान रमेश सैनी के द्वारा आज शहर के विभिन्न मौहल्लों एवं उनकी गलियों का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होंने वहां की मुख्य सड़कों एवं गलियों में बने हुए गहरे गड्ढों , नालियों के टूटे हुए ढक्कन एवं वहां हुए जलभराव पर विशेष गौर किया।
उन्होंने बताया कि आज हमने शहर के वाल्मीकि मौहल्ले, हरिजन बस्ती, मौहल्ला खटीकान सराय एवं मौहल्ला नाथूवाला का निरीक्षण किया जहां अनेक गलियों में पानी की निकासी ठीक ना होने की वजह से उनमें पानी भरा हुआ था तथा अनेक स्थानों पर नालियों के ढक्कन भी टूटे हुए पाए गए।
मौहल्ला महायचान की मुख्य गली एवं मौहल्ला खटीकान सराय की सड़क पर तो बहुत ही गहरा पानी खड़ा हुआ है जहां से पैदल यात्रियों का निकलना भी बहुत मुश्किल है । आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों से विचार विमर्श करने के पश्चात पूरे शहर की इस प्रकार की सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारियों को दे दिए गये हैं। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग भी उनके साथ थे।