नहरों की हुई सफाई, मनरेगा के तहत उपलब्ध करवाया रोजगार

  • नहरों के अंतिम छोर तक दौड़ेगा पानी, भूमिगत जल स्तर में होगा सुधार
  • सभी जोहड़, वाटर वर्क्स टैंक, कृष्णावती व दोहान नदी में डाला जाएगा पानी

नारनौल , कानोड़ न्यूज । जलशक्ति अभियान के तहत जिला की नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने एवं बरसाती पानी का सदुपयोग करने के लिए सिंचाई विभाग ने मनरेगा के तहत मजदूर लगवा कर नहरों की छटाई करवाने का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा कुछ नहरों पर सफाई करने का काम चल रहा है।

उपमंडल अधिकारी ( सिंचाई) इंजि. राजेश वर्मा ने बताया कि जल सेवाएं उपमंडल नंबर 2, नारनौल के अधीन आने वाली कमानिया माइनर , मेघोत माइनर, अलीपुर  माइनर, दोस्तपुर माइनर , दंचोली माइनर एवं बलावा सब माइनर की मनरेगा के तहत मजदूर लगा कर नहर सफाई करने का काम पूर्ण कर लिया गया है। इन नहरों की सफाई पर कुल 772 हाजरी लगाकर 255532 रुपए का भुगतान मजदूरों के खाते में कर दिया है। 

नहरों की सफाई होने के बाद बरसात के सीजन में माह जून से लेकर सितंबर तक नहरों में लगातार पानी चलने की संभावना होती है और इस समय जो बरसात का फालतू पानी नारनौल डिवीजन को मिलता है उसका पूरा पूरा सदुपयोग जल सेवायें उपमंडल नंबर -2 नारनौल के अधीन आने वाली नहर शाहबाजपुर , हसनपुर एवं  दौचाना मुख्य नहरे हैं तथा इनसे 10 अन्य माइनरे : नारनौल , कमानिया , मेघोत ,अलीपुर , दोस्तपुर , दंचोली , हमीदपुर , रिचार्ज चैनल , एक्सपेरिमेंटल चैनल, दौचाना माइनर एवं बलावा सब माइनर  निकलती है।

 उन्होंने बताया कि इन सभी नहरों में ज्यादा से ज्यादा बारिश का पानी चला कर क्षेत्र के सभी जोहड़ों , वाटर वर्क्स टैंक , कृष्णावती व दोहान नदी में विभिन्न जगहों पर एवं अन्य बरसाती नालों में नहरी पानी डालकर वाटर रिचार्जिंग का सार्थक प्रयास करेंगे ताकि आने वाले दिनों में इस रिर्चाजिंग के अभूतपूर्व लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। इससे भूमिगत जल स्तर में काफी सुधार होगा। इसके अलावा कृषि उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी तथा पशुधन में भी सुधार होगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!