वरिष्ठ नागरिकजनों के लिए उप-मंडल व खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे जांच शिविर 

नारनौल, कानोड़ न्यूज (विनीत पंसारी) । जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन वरिष्ठ नागरिकजनों के लिए उप-मंडल व खंड स्तर पर जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे जिन वरिष्ठ नागरिक जन को व्हील चेयर, कमोड चेयर, क्रेच, वाकिंग स्टीक, वाकर, चश्मे, कमर ब्लैट, दांत, डोगे, जूते, हियरिंग ऐड आदि की आवश्यकता है। यह बात उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने आज उपायुक्त कार्यालय में उपकरण से संबंधित उनसे मिलने आए वरिष्ठ नागरिक जन से बातचीत करते हुए कही।

डीसी डा. जय कृष्ण आभीर ने कहा कि वरिष्ठ जन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग एलिम्को कानपुर व सीएससी सैंटरों के सहयोग से जिले भर में सभी उप-मंडल व खंड स्तर पर मेघा जांच शिविर का आयोजन कर सभी वरिष्ठ नागरिक जनों की सूची बनाई जाएगी। इसके बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उपकरण वितरित किए जाएंगे। 

उन्होंने जिले के सभी सामाजिक संगठन, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग से अनुरोध किया है कि वो गांव-गांव में और अपने आस-पास के सभी वरिष्ठ नागरिक जन की सूची बनाकर 8 जूलाई तक रेडक्रास की मेलआईडी रेडक्रॉस डॉट एनएनएल एट जीमेल डॉट कॉम व रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर के मोबाईल नंबर 8571856900 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। जिला प्रशासन एंव रेडक्रास का प्रयास है कि जिले में रहने वाले उन सभी वरिष्ठ नागरिक जनों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि जिले के रेडक्रास भवन नारनौल, बाछौद, नांगल चौधरी, कनीना, महेन्द्रगढ़ व सतनाली आदि स्थानों पर वरिष्ठ नागरिक जन के लिए व्याश्री योजना के तहत कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन कैम्पों में सभी वरिष्ठ नागरिक जन की जांच कर उनकी सूची बनाई जाएगी। 

श्री आभीर ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक उपकरणों के लिए महेंद्रगढ़ व कनीना में उप-मंडल कार्यालय में, सतनाली में कम्युनिटी सेंटर में व नांगल चौधरी खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक कोई भी वरिष्ठ नागरिक जन या उनके परिवार का कोई भी सदस्य रेडक्रास भवन नारनौल में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!