भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर डीसी ने जारी की एडवाइजरी

नारनौल, कानोड़ न्यूज (विनीत पंसारी)। उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर लोगों को 7 व 8 जुलाई के लिए एडवाइजरी जारी की है।

डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि 7 व 8 जुलाई को कुछ आवश्यक सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने इन 2 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान भारी बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस दौरान पूरी सावधानी बरतें। किसी पुराने घर की नींव आदि में पानी न भरने दें। जहां ऐसे हादसे होने का अंदेशा हो ऐसी जगह से दूर रहें। जब बिजली कड़कती हो तो खेतों में पेड़ के नीचे खड़े ना हों। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है  कि  विपरीत मौसम में  हम सब एक साथ मिलकर कार्य करें तथा पूरी सावधानी बरतें। अगर कहीं पर भारी बारिश के कारण कोई हादसा होता है तो वे तुरंत बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सूचना दें। 

उन्होंने बताया कि बाढ़ आने की स्थिति में कोई भी नागरिक 01282-251209 पर सूचना दे सकता है। इसके अलावा यह नंबर व्यस्त रहता है या नहीं मिलता है तो वह कैंप कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 01282-251200 तथा 251202 पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह नंबर भी व्यस्त रहते हैं तो 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं। यह सेंट्रलाइज के नंबर है जो पूरे हरियाणा के लिए है।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है हर रोज के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया जाता है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!