सरकार की लैंड बैंक नीति के संबंध में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली सभी जिला के उपायुक्तों की बैठक

  • लैंड बैंक में एकत्रित भूमि का विकास परियोजनाओं के लिए होगा उपयोग
  • शहरी क्षेत्रों में की जा रही ड्रोन मैपिंग का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

नारनौल, कानोड़ न्यूज (विनीत पंसारी) । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की लैंड बैंक नीति के संबंध में राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ मंगलवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने जिला की रिपोर्ट दी।

सीएम ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जिले की सम्पूर्ण भूमि का डाटा तैयार किया जाए। उन्होंने इसके अलावा, चिन्हित भूमि की जीआईएस मैपिंग करवाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी डाटा डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिले की सम्पूर्ण भूमि, चाहे वह हरियाणा सरकार की मलकीयत वाली भूमि हो, ग्राम पंचायत, बोर्ड या निगम तथा निजी भूमि हो, का भी विस्तृत आंकलन किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना, लार्ज स्केल मैपिंग योजना के तहत की जा रही भूमि की मैपिंग तथा शहरी क्षेत्रों में की जा रही ड्रोन मैपिंग का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए, तभी जिले की वास्तविक भूमि का आकलन किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के पास पड़ी अनुपयोगी भूमि अब सरकार के नाम होंगी और उन्हें भूमि बैंक में जमा किया जाएगा। जमीन की मलकीयत हरियाणा सरकार की होगी। लैंड बैंक में एकत्रित भूमि का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए आसानी से किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!