- पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस किए बरामद
नारनौल, कानोड़ न्यूज । थाना शहर नारनौल की टीम ने शहर नारनौल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चैकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को काबू किया। आरोपितों की पहचान भूपेंद्र वासी बनीपुर रेवाड़ी, रवि वासी उसमापुर हाल गुरुग्राम और सूरज वासी कालियावास गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
थाना शहर नारनौल प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान नीरपुर बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि तीन नौजवान गाड़ी में रेवाड़ी की तरफ से आ रहे हैं और तीनों संदिग्ध हैं। इस सूचना पर थाना शहर नारनौल और ईआरवी डायल 112 की टीम ने नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की, कुछ समय बाद रेवाड़ी की तरफ से आती हुई एक गाड़ी को रुकवाकर पूछताछ की गई, गाड़ी में बैठे तीन युवकों ने अपने नाम भूपेंद्र, रवि और सूरज उपरोक्त बतलाए।
पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी लेने पर भूपेंद्र के पास से एक पिस्टल और रवि व सूरज के पास से एक–एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। टीम ने युवकों को काबूकर नामपता पूछा तो एक युवक ने अपना नाम हिमांशु और दूसरे ने रोहित उपरोक्त बतलाया। जिनकी तलाशी लेने पर हिमांशु के पास से एक देशी पिस्टल और रोहित के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपितों के खिलाफ थाना शहर नारनौल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।