पानीपत, कानोड़ न्यूज । 15 दिन पहले पानीपत जिले से अमरनाथ यात्रा पर गये 21 लोगों के जत्थे के एक व्यक्ति के लापता (Panipat People missing in Amarnath) होने की खबर है. इस जत्थे में पानीपत के एक वार्ड पार्षद लोकेश नागरू भी शामिल हैं. 21 लोगों का जत्था सेवा करने के लिए अमरनाथ पहुंचा था. बादल फटने की घटना के बाद इनमें से 9 लोग पहले लापता थे. बाद में 8 लोग सही सलामत मिले लेकिन एक व्यक्ति से अभी भी संपर्क नहीं हो पा रहा है.
पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई है. कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. करीब 48 तीर्थ यात्री लापता बताये जा रहे हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. राष्ट्रपति, पीएम, गृह मंत्री समेत कई लोगों ने जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. फिलहाल यात्रा रोक दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग की रिपोर्ट और अन्य स्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. देर रात तक बचाव कार्य जारी था. नीलागरर हेलीपैड पर मेडिकल टीमें मौजूद हैं. माउंटेन रेस्क्यू टीम और अन्य दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि हालात काबू में हैं और काफी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सुरक्षाबलों का भी कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बचाव कार्य में सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी लगाया गया है. शरीफाबाद से 2 सर्च और रेस्क्यू डॉग को हेलीकॉप्टर के जरिए पवित्र गुफा में ले जाया गया है.