जिला पुलिस द्वारा सट्टा व जुआ खेलने वालों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई

  • जिला पुलिस ने अलग–अलग मामलों में छह आरोपितों को किया गिरफ्तार
  • आरोपितों से 4,060/– रुपए और मोबाइल फोन किया बरामद।


नारनौल, कानोड़ न्यूज । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला पुलिस को जुआ व सट्टा खेलने वाले और सट्टा खाईवाली कराने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए जुआ व सट्टा खेलने वालों और सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते जिला पुलिस ने कल जुए के विभिन्न मामलों में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनसे 4,060/- रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया है।


थाना अटेली प्रबंधक निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान अटेली क्षेत्र में झंडा चौक पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल रिपेयरिंग खोखा के सामने मोबाइल फोन पर सट्टा लगाता है, इस सूचना पर थाना अटेली की पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर रैड कर 1 व्यक्ति को फोन में एक साईट पर सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने उसको काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित वासी अटेली मंडी बतलाया, जिसकी तलाशी लेने पर ₹ 550/– रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के पास से फोन बरामद कर जब्त कर लिया, जिस पर आरोपित सट्टा साइट पर सट्टा लगाता था। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना अटेली में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।


थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि धीरज वासी मिया की सराय के घर में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं, अगर तुरंत रैड की जाए तो जुआ खेलते पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर थाना शहर नारनौल पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर रैड कर 5 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान नारनौल निवासी गौरव, पूर्णचंद, कालूराम, दिनेश और मटरू के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपितों से कुल ₹ 3,510/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर नारनौल में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। पुलिस ने मकान मालिक सहित छह नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply