कृष्ण शर्मा ठेकेदार होंगे, गौड़ ब्राह्मण सभा के महासचिव, निरंजन लाल को कोषाध्यक्ष का दायित्व

  • दिनकर बौहरा उप प्रधान, धीरज शर्मा सहसचिव तो अशोक कौशिक को मिडीया संयोजक की जिम्मेदारी

नारनौल, कानोड़ न्यूज । श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के निर्वाचित प्रधान राकेश महता एडवोकेट ने अपनी कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों की विधिवत रूप से घोषणा कर दी है। कार्यकारिणी में कुल 21 सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि दिनकर बोहरा महेन्द्रगढ़ को उप प्रधान, कृष्ण कुमार शर्मा ठेकेदार ढाणी फैजाबाद को महा सचिव, धीरज शर्मा मिश्रवाड़ा को सह सचिव, निरंजन लाल महता कुलताजपुर को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

श्री महता ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों में सभा के पूर्व प्रधान देवदत्त शास्त्री गुरूनानकपुरा, पूर्व प्रधान अर्जुनलाल शर्मा एडवोकेट, पूर्व उप प्रधान किशन लाल शर्मा निवाजनगर, पृथ्वी चन्द गुढ़ा, सत्यदेव शर्मा सुन्दरह, भोजाराम शर्मा बदोपुर, शिव कुमार शर्मा छापड़ा बीबीपुर, सत्यवीर शर्मा सुरानी, रामानन्द वशिष्ठ अटेली मण्डी, जयप्रकाश मिश्रा सतनाली, सुरेश चन्द शर्मा काँवी, ओम प्रकाश चौबे किलारोड़, विजय गौस्वामी कायस्थवाड़ा, कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट नई सराय, राकेश कौशिक एडवोकेट केशव नगर, मोहित भारद्वाज एडवोकेट चान्दुवाड़ा को शामिल किया गया है।

राकेश मेहता ने बताया कि कार्यकारिणी नियुक्ति की सूचना चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ को दे दी है।

प्रधान श्री राकेश महता ने बताया कि सभा के मीडिया संयोजक का दायित्व अशोक कुमार कौशिक काँटी को दिया गया है। गौरतलब है कि राकेश महता एडवोकेट श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के दूसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए हैं। दिनांक 03-07-2022 को प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में 66 में से 48 मत प्राप्त करके प्रधान बने हैं तथा आज उन्होंने सभा के कार्यों में गति लाने के लिए सभा की कार्यकारिणी का गठन कर दिया है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!