हरियाणा के इस शहर में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर बरामद किया 106 किलोग्राम नकली देशी घी

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक झुग्गी-झोपड़ी में रेड करके वहां से 106 किलो नकली देसी घी बरामद किया है। स्वास्थ्य विभाग ने घी के सैंपल ले लिए हैं। साथ ही मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि महेन्द्रगढ़ में माजरा चुंगी के पास हरी नगर कॉलोनी में एक झुग्गी-झोपड़ी में नकली देसी घी तैयार करके उसे मार्केट में बेचा जा रहा है। सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लिया और मंगलवार को झुग्गी-झोपड़ी में रेड करके 106 किलो घी बरामद किया।

कार्यवाही में जुटे अधिकारी

झुग्गी-झोपड़ी के मालिक नीतू ने बताया कि वह कई सालों से यहां रह रहा है। वह करीब 12 महीने से घी का कारोबार कर रहा है। एक किलो घी को तैयार करने में 150 रुपए की लागत आती है और वह मार्केट में 180 से 190 रुपए प्रति किलो बेचता था। इसे वह अपने ही स्तर पर तैयार करता था।

मौके पर पहुंचे डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि घी के सैंपल ले लिए गए हैं और जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। वंहा से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसमें किन-किन चीजों की कितनी मिलावट है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इसे वनस्पति मिलाकर घी तैयार किया जाता था।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!