- डीसी ने कैंप कार्यालय में 42 नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । जिला में जिन विधवा महिलाओं की पेंशन रुकी है उसका समाधान जल्द हो जाएगा। हरियाणा सरकार ने सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट शुरू किया है। अब हर प्रकार की पेंशन परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों का सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट के आंकड़ों से मिलान होने के बाद ही जारी होती है। यह बात उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने आज महेंद्रगढ़ में लगे अपने कैंप कार्यालय के दौरान विधवा पेंशन से संबंधित आई शिकायतों के निपटान के दौरान कही। इस दौरान कैंप कार्यालय में लगभग 42 नागरिकों ने शिकायत रखी।
हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही विधवा पेंशन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 650 विधवाओं की पेंशन फिलहाल रोकी गई है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिए गए आंकड़ों की वेरिफिकेशन समाज कल्याण विभाग की ओर से करवाई जा चुकी है यह आंकड़ा सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट को भेजा जा चुका है। अब इन आंकड़ों का मिलान होने के बाद अगर कोई पात्र मिलता है तो उसकी पेंशन जारी कर दी जाएगी इस कार्य में लगभग एक महीना लग सकता है। ऐसे में इस विषय को लेकर किसी भी पात्र को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

डीसी ने बताया कि सरकार का मकसद है कि कोई भी पात्र नागरिक किसी योजना से ना छूटे इसके साथ ही सरकार इस बात पर भी जोर दे रही है कि गलत तरीके से कोई अपात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ ना ले सके। इसी मकसद से यह नई व्यवस्था शुरू की गई है आंकड़ों का मिलान होते ही पात्र नागरिकों की पेंशन जारी कर दी जाएगी।
उपायुक्त ने इस मौके पर कई नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उसका मौके पर ही समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
आज कैंप कार्यालय में आई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कहा कि गांव ढाणी आकोदा के नौजवान बच्चों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है जिसमें गांव के युवा बच्चे अध्ययन के लिए प्रतिदिन आते हैं। इस दौरान उन्हें पीने के पानी की व्यवस्था की समस्या रखी। इस पर डीसी साहब ने जनहितकारी विनोद कुमार श्यामपुरा को वाटर कूलर व पानी की टंकी लगाने के लिए कहा। डीसी साहब की बात सुनकर उसने वाटर कूलर लगाने की सहमति जताई।
इसके साथ-साथ बिजली, पानी,जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित,पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद, एसएमओ मोनू यादव, कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, रेड क्रॉस सचिव श्याम सुंदर, खाद्य आपूर्ति विभाग से सुधा, एसईपीओ प्रवीण कुमार,समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता व डीसी रीडर राजेंद्र सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।