महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी ने एक बार फिर से शैक्षणिक मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास विभाग के तहत संचालित बी.वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज के विद्यार्थी पुनीत का चयन प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएनईआर), चण्डीगढ़ के एम.एससी. मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी के लिए हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर ने पुनीत को इस उपलब्धि ने लिए बधाई देते हुए कहा कि पीजीआईएनईआर जैसे अनुसंधान संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का चयन होना बेहद खुशी की बात है। अवश्य ही उसका यह प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी होगा।
व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास विभाग के समन्वयक प्रो. पवन कुमार मौर्य ने बताया कि बायोमेडिकल साइंसेज विभाग के चार विद्यार्थियों ने जीएटी-बी 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पुनीत का अध्ययन हेतु चयन गेट-बी परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर हुआ है। बी.वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज के समन्वयक डॉ. विकास सैनी ने पुनीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।