अग्रिपथ योजना के तहत 12 से 25 नवबंर तक आयोजित सेना भर्ती : कर्नल आनंद साकले

  • अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक

नारनौल, कानोड़ न्यूज । आगामी 12 से 25 नवंबर तक चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अग्रिपथ योजना के तहत स्थानीय भीम स्टेडियम भिवानी में जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी व भिवानी के युवाओं के लिए सेना की खुली भर्ती का आयोजन होगा। सेना भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आगामी 1 से 30 अगस्त तक ज्वाईन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय से रैली के संयोजक कर्नल आनंद साकले ने बताया कि भर्ती के लिए युवाओं की आयु एक अक्टूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिए तथा दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

श्री साकले ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाईल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले उसे बंद करने से पहले वे सबमिट बटन को अवश्य दबाएं।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और योजना बारे भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि अग्निवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है तथा अभ्यर्थी को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है। सेना भर्ती से पूर्व किसी भी प्रकार का कोई ट्रायल भी नहीं करवाती है। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की भर्ती संबंधी अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। यदि किसी प्रार्थी को फार्म भरने में समस्या आती है तो वे आर्मी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं तथा चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय में भी निजी तौर पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!