श्रद्धालु कांवड़ लेने जाने से पहले संबंधित थाना में जमा करवाएं दस्तावेज: पुलिस अधीक्षक

  • उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी ऑनलाईन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

नारनौल, कानोड़ न्यूज । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कावड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने हेतू सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालूओं से सहयोग कि अपील की गई है कि कांवड़ लेने जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु संबधित थाना में अपनी एक आईडी की कॉपी के साथ मोबाइल नंबर व वाहन की आरसी की कॉपी सहित पूर्ण जानकारी देकर जाएं, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित प्रदेश की पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय रहते समाधान किया जा सके।


इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/kavad खोला गया है, इस पर भी रजिस्ट्रेशन करवाए। पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किया है, जिस पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिएः

  1. पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर क्लिक करेंगे।
  2. लिंक खुलने के बाद मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार आने और यहां से जाने की तिथि, अगर ग्रुप में हैं तो ग्रुप के सदस्यों की संथ्या, अगर वाहन से आ रहे हैं तो वाहन संख्या दर्ज करना होगा।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक नंबर मिलेगा। यही रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।

कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी, श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। महेंद्रगढ़ जिले के बाघौत में स्थित शिव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन व कांवड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस की ओर से समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त करने के प्रयास किये जाएंगे। जिन भी मार्गों से कांवड़िए गुजरते हैं, उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर बैरिगेटिंग करवाई जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है। कांवड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और मौज-मस्ती में शोर मचाने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण रहेगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। ध्वनी प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

अनुमति लेकर लगाएं कांवड़ शिविर

जिले में कावड़ियों की सेवा व विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते है। प्रशासन से अनुमति लेकर शिविर लगाएं और निर्धारित किये नियमों की पालना करे। सड़क से 20 फुट अंदर शिविर का पंडाल लगाएं। पार्किग व्वस्था भी सड़क से दूर रखनी होगी, साथ ही बेरिगेटिंग करवाए। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!