बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहर नगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर आज गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने पूरे स्टाफ को साथ लेकर गुरु वेदव्यास जी की पूजा अर्चना एवं आरती की ।

इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बनाई गई गुरु वेदव्यास जी एवं गुरुमाता की झांकी तो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रही ।विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन ही गुरु वेदव्यास जी का जन्म हुआ था इसलिए उन्हीं की जयंती के उपलक्ष में आज गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है। आज के दिन गुरु पूजा करके दान दक्षिणा देने का बहुत ही महत्व है ।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा,उप प्राचार्या प्रियंका सोनी,सुरेश यादव उर्फ सुक्खा एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं नन्हेंमुन्ने बच्चे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply