महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । स्थानीय रेलवे रोड़ पर स्थित बालभवन के सामने श्री विष्णु मंदिर कमेटी की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें रतनलाल माधोगढ़िया का भी विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा प्रधान श्री रमेश सैनी थे तथा कार्यक्रम के दौरान श्री विष्णु मंदिर कमेटी, रेलवे रोड़, अनाज मंडी सहित अनेक स्थानों से आए हुए भक्तों के द्वारा श्रीश्री 1008 श्रीनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना की गई और सभी राहगीरों को आम का ठंडा जूस पिलाया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रमेश सैनी ने बताया कि आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु वेदव्यास जी का जन्म हुआ था इसलिए आज के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है ।आज के दिन गुरू पूजा का बहुत ही महत्व है अत: आज के दिन सभी भक्तों को अपने अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
इस अवसर पर संजय मित्तल, रतन माधोगढ़िया, तरुण सैनी, मनोहर लाल झूकिया, सुरेंद्र निम्भेड़िया, संजय निम्भेड़िया, मनोज पाली, मोनू झूकिया, नवीन माधोगढ़िया, रामानंद, शंकरलाल पुजारी, महेंद्र चौधरी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।