महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज | नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को 14 जुलाई को पद की शपथ दिलाई जाएगी। पीजी काॅलेज के सभागार में शाम 3 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि हाेंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। एसडीएम वकील अहमद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नपा सचिव नवीन नांदल ने बताया कि 14 जुलाई के होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर पालिका महेंद्रगढ़ से बीजेपी पार्टी से रमेश सैनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए हैं।
इसी प्रकार वार्ड नंबर-1 से सरिता राठी पार्षद चुनी गई है। वार्ड नंबर-2 से रजनीश कुमार, वार्ड नंबर-3 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर-4 से ममता, वार्ड नंबर-5 से मंजू कौशिक, वार्ड नंबर-6 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-7 से भतेरी बाई, वार्ड नंबर-8 से निखिल, वार्ड नंबर-9 से देवेंद्र सैनी, वार्ड नंबर-10 से सीमा रानी, वार्ड नंबर-11 से शारदा देवी, वार्ड नंबर-12 से विष्णु कुमार, वार्ड नंबर-13 से सुरेंद्र, वार्ड नंबर-14 से सुखबीर व वार्ड नंबर-15 से सुनील कुमार पार्षद चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियम, 1978 की धारा 70 के तहत नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को राजनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी।