हरियाणा के इस शहर में दीवार फांदकर श्मशान घाट में ले जाना पड़ रहा अर्थी को, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो, SDM दरबार पहुंचा मामला

चरखी दादरी, कानोड़ न्यूज । हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक गांव के श्मशान घाट में दीवार बनाने को लेकर उपजा विवाद एसडीएम दरबार पहुंच गया। इसमें दोनों पक्ष एसडीएम से मिले। एक पक्ष ने जहां दीवार बनवाने वालों पर कार्रवाई की मांग की तो दूसरे पक्ष ने एसडीएम से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस आधार पर एसडीएम अनिल यादव ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बीडीपीओ की ओर से इस मामले में जांच की जाएगी। हालांकि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एसडीएम के पास पहुंच चुकी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सोमवार को उक्त गांव के श्मशान घाट के फोटो व वीडियो वायरल हुए थे। इसमें कुछ लोग श्मशान घाट में बनाई गई दीवार फांदकर एक महिला की अर्थी ले जाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया।

बताया जा रहा है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर जान-बूझकर दीवार बनाकर रास्ता बाधित करने का आरोप लगाया है जबकि दूसरे पक्ष ने इसे नकारा है। दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ता होने के बावजूद जान-बूझकर अर्थी को दीवार फांदकर ले जाया गया, ताकि गांव का भाईचारा बिगड़े। 

बीडीपीओ ने सौंपी रिपोर्ट, श्मशान घाट में जाने का है रास्ता 
दोनों पक्ष इस मामले में एसडीएम अनिल यादव से मिले थे। एक पक्ष ने उनसे कार्रवाई तो दूसरे ने निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इसके बाद एसडीएम ने बीडीपीओ को मामले की जांच के आदेश दिए थे। बीडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है और इसके मुताबिक श्मशान घाट में जाने का रास्ता है। वहीं, एसडीएम का कहना है कि अर्थी दीवार फांदकर क्यों ले गए और दीवार क्यों बनाई गई, इसकी जांच भी करवाई जाएगी। आपसी भाईचारा खराब न हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!