18 से 20 जुलाई तक खंड स्तर पर होगा कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन  

नारनौल, कानोड़ न्यूज । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन 18 से 20 जुलाई तक खंड स्तर पर करवाया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि कृषि यन्त्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य खंड स्तर पर जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा गठित भौतिक सत्यापन कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के किसानों ने कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल पर 27 मई तक आवेदन किया था। विभाग ने निर्णय लिया है कि उन सभी किसानों को अनुदान के योग्य मान लिया था जो विभागीय शर्तों को पूरी करते हैं।

18 जुलाई को खंड कनीना में होगा कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन

इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि भौतिक सत्यापन कमेटी में सहायक कृषि अभियन्ता नारनौल के कार्यालय के कृषि विकास अधिकारी (कृषि यन्त्र) एवं  कनिष्ठ अभियन्ता तथा सबधित खंड के खंड कृषि अधिकारी होगें। कृषि यन्त्रों के भौतिक सत्यापन की शुरूआत खड कनीना से होगी। 18 जुलाई को पूजा पैट्रोल पंप के सामने महेद्रगढ रोड पर 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा। इसी प्रकार 19 को सतनाली खड के कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन पारस स्कूल के सामने महेद्रगढ रोड सतनाली में 10 बजे से दोपहर  12 बजे तक किया जाएगा तथा 19 को ही महेद्रगढ खंड के कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन बदरवाल सिटी के सामने महेद्रगढ में 1 से  3 बजे तक किया जाएगा।  

उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को खंड नारनौल, अटेली, सिहमा, निजामपुर एंव नांगल चोैधरी के कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय नारनौल में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।

ऐसे होगा कृषि यन्त्रों का भौतिक सत्यापन

इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान आवेदक किसान का होना अनिवार्य है क्योंकि भौतिक सत्यापन के दौरान आवेदक किसान तथा उसके कृषि यन्त्र के साथ भौतिक सत्यापन कमेटी के सदस्यों की  जीपीस टैग्ड फोटो ली जाएगी। इस के साथ-साथ यह भी चैक किया जाएगा कि क्या उसके द्वारा खरीदे गए कृषि यन्त्र का सीरियल नम्बर आवेदक किसान द्वारा प्रस्तुत किए गए बिल पर दर्शाए गए सीरियल नम्बर से मेल खाते हैं या नहीं। 

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!