शहर के विकास कार्यों को लेकर हुई नपा की नई कार्यकारिणी एक आवश्यक बैठक

महेन्द्रगढ़, कानोड़ न्यूज (विनीत पंसारी) । नगर पालिका महेंद्रगढ़ के कार्यालय में नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभी वार्ड पार्षदों की एक आवश्यक बैठक हुई । इस बैठक में नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी और सभी 15 वार्डों के पार्षदगणों के द्वारा शहर में विकास संबंधित कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई।

इस बैठक में अति आवश्यक कार्य स्ट्रीट लाइट, सफाई, बरसात के कारण हुए गहरे गड्ढों को ठीक करने, और शहर में पहले से चल रहे विकास कार्यों को सुचारू रूप से तेज गति से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

नपा प्रधान रमेश सैनी ने कहा शहर के विकास के लिए सभी पार्षदगणों को साथ लेकर अधूरे पड़े विकास कार्य को गति प्रदान करेंगे । प्रधान ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए अनावश्यक कूड़ा -कचरा इधर उधर डालने की बजाए नगर पालिका के द्वारा चलाए जा रहे टैम्पो में ही कचरा डालें और इसमें नगरपालिका का पूरा सहयोग करें ताकि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर रख सके।

Leave a Reply