असंध में अस्पताल पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश जींद में पुलिस की गोली से हुए घायल, अस्पताल में करवाया भर्ती

जींद । हरियाणा के करनाल जिले के असंध के एक निजी अस्पताल में फायरिंग करने वाले बदमाशों और करनाल पुलिस के बीच जींद के गांव पिंडारा के निकट मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बदमाश मोहित के पांव और शोभित के दाहिने हाथ में गोली लगी है। दोनों जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल हैं।

8 जुलाई को बरसाई थी गोली

बता दें कि बदमाशों ने 8 जुलाई को असंध में मीनाक्षी अस्पताल में बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। करनाल पुलिस को सूचना मिली थी कि फायरिंग करने वाले बदमाश गांव पिंडारा के निकट आने वाले हैं। सूचना के आधार पर करनाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों घेर लिया।

दोनों बदमाश हरियाणा से बाहर के

पुलिस का कहना है कि खुद को घिरा देख कर बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें करनाल पुलिस स्पेशल डिटेक्टिव पुलिस इंस्पेक्टर मोहनलाल और दूसरे पुलिसकर्मी बच गए। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायर की तो उसमें 2 बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। घायल बदमाशों की पहचान श्री गंगानगर राजस्थान निवासी मोहित और हाथरस यूपी निवासी शोभित के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

दोनों अस्पताल में दाखिल

करनाल पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि दो बदमाश घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश असंध में हुए निजी अस्पताल में फायरिंग के बाद से फरार चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!