- व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श कर निकाला जाएगा जाम की समस्या का हल
- शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को दिया जाएगा बढ़ावा
- गुणवत्ता युक्त सामग्री से होंगे शहर के विकास, आमजन से मांगा सहयोग
महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज(विनीत पंसारी) । शहर को हराभरा बनाने के लिए भविष्य में जगह-जगह छोटे-छोटे पार्क बनाए जाएंगे। इससे जहां लोगों को अपने आसपास ही भ्रमण की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। आमजन भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होकर इस बरसात के मौसम में पौधारोपण जरूर करें। उक्त विचार नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश सैनी ने रविवार को लोगों की समस्याएं सुनते हुए बुद्धिजीवी वर्ग से शहर की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए व्यक्त किए।
चेयरमैन रमेश सैनी ने शहर के विकास को लेकर कहा कि शहर में जो विकास कार्य चल रहे हैं तथा आगे भविष्य में जो करवाए जाएंगे, उनमें गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और शहर को समस्या मुक्त करने में शहरवासियों का सहयोग लिया जाएगा। शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में आमजन सहयोग करें। व्यापारी व आमजन कूड़ा-कचरा निर्धारित स्थानों पर या फिर पालिका के कूड़ा वाहनों में ही डालें। इस समय बरसात का मौसम है और जगह-जगह डाला जाने वाला कूड़ा-कचरा पानी निकासी में बाधा उत्पन्न कर रहा है। शहर में जिन लोगों की भी समस्याएं हैं वे पालिका में आकर रजिस्टर में दर्ज करवाएं ताकि प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जा सके। चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों पर शीघ्र वे अधिकारियों के साथ बैठकर कर उनकी पूर्ण जानकारी लेंगे कि कौन-कौन से कार्य पूरे हो च़ुके हैं तथा किन-किन पर कार्य प्रगति पर है। अब पहले कौने से जरूरी विकास कार्यों पर काम शुरू करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पालिका का पूरे हाउस को साथ लेकर नगर के विकास की अच्छी योजना बनाई जाएगी।
11 हट्टा बाजार के सुधरेंगे हालात
बता दें कि नगर के 11 हट्टा बाजार की चौड़ाई पहले से ही कम है। उपर से दुकानों के आगे 4 से 6 फुट तक दोनों तरफ चौतरें बनाए हुए हैं। यहां रोड पर एक चौपहिया वाहन आते ही पूरा रोड जाम हो जाता है। इसी जाम की स्थिति के चलते इस मार्केट में लोग खरीददारी करने के लिए आने से कतराते हैं। शहर के इस सबसे मुख्य मार्केट में सबसे कम काम रहता है। जाम की स्थिति के चलते यह मार्केट लोगों की पहुंच से दूर है। इस मार्ग पर केवल उसी साइड के लोग ही खरीददारी करने पहुंते हैं। इन दिनों इस मार्केट का सड़क मार्ग जगह-जगह से काफी जर्जर हो चुका है। पालिका ने इस मार्ग को बनाने के लिए टेंडर किए हुए हैं।
चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि शहर के 11 हट्टा बाजार में भी खरीददारी के लिए लोगों का आवागमन बढ़े इसके लिए इस मार्केट के मार्ग को गुणवत्ता युक्त सामग्री से मजबूत बनाया जाएगा ताकि लंबे समय तक इसका लाभ आमजन को मिल सके। इस मार्ग पर जाम की स्थिति के समाधान को लेकर मार्केट के लोगों के साथ एक बैठक कर विचार-विमर्श कर कोई हल निकाला जाएगा। शहर के विभिन्न भागों में भरने वाले बरसाती पानी के प्वाइंटों को चिह्नित कर उनके स्थाई समाधान का रास्ता तकनीकी अधिकारियों की राय से निकाला जाएगा।