नारनौल, कानोड़ न्यूज । गुर्जर बिरादरी से जिले के पहले वकील बनने का गौरव हासिल करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रामजीलाल का रविवार प्रात: निधन हो गया। वह करीब 87 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। वह एडवोकेट चंद्रप्रकाश गुर्जर के सगे ताऊ एवं एडवोकेट सुमित गुर्जर के दादा थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बेरूंडला में किया, जबकि उनकी शोक सभा शहर के मोहल्ला गुरुनानकपुरा नजदीक मेहता चौक में की जाएगी। उन्होंने देश की आजादी के बाद उभरते भारत के समय एमए एवं एलएलबी कर उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह कांग्रेस समर्थक थे और एकबार उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह ने टिकट देकर चुनाव भी लड़ाना चाहा। वह काफी मिलनसार एवं मधुर स्वभाव के थे। उनके निधन पर विभिन्न वकीलों एवं गणमान्य लोगों ने शोक जताया है।
गुर्जर बिरादरी से जिले के पहले वकील रामजीलाल का निधन
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.