महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज(विनीत पंसारी) । बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटे जाने का मैसेज आ रहा है, तो जरा सावधान हो जाइए। यह मैसेज झूठा भी हो सकता है, क्योंकि इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते में जमा राशि निकाली जा सकती है। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर अज्ञात नंबरों से आपके पास कोई मैसेज आ रहा है, तो उससे सावधान रहें और इस बारे में बिजली निगम कार्यालय से संपर्क कर सच्चाई जान लें। निगम द्वारा मैसेज भेजे गए नंबरों की जांच की जा रही है। अभी तक इस तरह के फ्रॉड का कोई मामला नारनौल सर्कल में सामने नहीं आया है गौरतलब है कि बिजली निगम द्वारा भी बकाया बिल जमा करवाने को लेकर उपभोक्ताओं को अधिकारिक पोर्टल से मैसेज भेजे जाते हैं।
बिजली निगम से मिलने वाले मैसेज पर उपभोक्ता का अकाउंट नंबर और बिल डिटेल होती है इस मैसेज के साथ भी ऑनलाइन बिलिंग के लिए लिंक दिया होता है, वहीं इस समय साइबर हैकरों द्वारा बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने के नाम पर अज्ञात नंबरों से मैसेज कर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर लिंक भेजे जा रहे हैं। इस लिंक पर अकाउंट नंबर भी लिखा होता है, जिस पर पैसे जमा करवाने की बात कही जाती है। पैसे जमा करवाने के बाद यह नंबर बंद कर दिया जाता है इसलिए भी नए नंबरों से आने वाले मैसेज को देखकर उपभोक्ता भ्रमित हो रहे हैं। निगम ने स्पष्ट किया है कि इन फर्जी मैसेज को लेकर उपभोक्ता सतर्क रहें और मैसेज आए तो एक बार कार्यालय आकर संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

अज्ञात नंबरों से आए मैसेज पर जानकारी साझा ना करें
बिजली निगम नारनौल सर्कल के अधीक्षक अभियंता अनुपम कटियार ने कहा कि उपभोक्ता इस तरह के नंबरों से आने वाले मैसेज से सतर्क रहें वह मैसेज की जानकारी कार्यालय में दें। बिजली बिल जमा करवाने के लिए अज्ञात नंबर से कोई मैसेज आए, तो उस पर दिए लिंक पर क्लिक ना करें व कोई जानकारी साझा ना करें। बिजली बिल जमा नहीं करने के बदले बिजली कनेक्शन काटने के लिए हैकर्स द्वारा मैसेज भेजे जा रहे हैं। मोबाइल नंबर व बैंक खाते से संबंधित ओटीपी साझा नहीं करें।