BSF जवान की मौत का VIDEO हुआ वायरल, ट्रेन की चपेट में आया बीएसएफ जवान

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । हरियाणा के महेन्द्रगढ़ शहर में ट्रेन से टकरा कर जान जाने का दर्दनाक VIDEO सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सामने आ रही ट्रेन की तरफ दौड़ा और फिर ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही वह काफी दूर जा गिरा। हालांकि मौत की असली वजह पता नहीं चल पाई है। साथ ही पुलिस भी अभी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही।

घटना महेन्द्रगढ़ के गोशाला रोड रेलवे फाटक के पास की है। गांव बवाना निवासी बीएसएफ जवान वीर सिंह सोमवार को गांव माजरा खुर्द में अपनी बहन से मिलने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोपहर को वह गोशाला रोड के पास स्थित रेलवे फाटक से माजरा खुर्द की तरफ रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन आई और वीर सिंह इसकी चपेट में आ गया।

आसपास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना रेलवे स्टेशन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले में सामान्य कार्रवाई की गई है।

2001 में BSF में भर्ती हुआ

बता दें कि वीर सिंह 2001 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। उसकी पोस्टिंग बीकानेर में थी। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी आया था। वीर सिंह के दो बच्चे हैं। बेटी 12वीं व बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। रेलवे पुलिस एसआई सतपाल ने बताया कि वीर सिंह के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में उसकी बटालियन में भी सूचना भेज दी गई है। हादसे की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो घटनास्थल का ही लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही असली सच्चाई पता चल पाएगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!