ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता ने स्कूल के विद्यार्थियों को गंदगी ना करने की दिलवाई शपथ

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज(विनीत पंसारी) । महेन्द्रगढ़ के हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महेन्द्रगढ़ स्वछता अभियान के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मैहता पहुचे। जंहा स्कूल के प्रिंसिपल जे. एस. कुंतल ने मुकेश मेहता का स्वागत किया व अपने स्टाफ से उनका परिचय करवाया और वंहा उपस्थित सभी विद्यार्थियों से मिलकर स्कूल की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर,2014 को राजपथ नई दिल्ली से स्वच्छ भारत अभियान की थी।

स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। इसके लिए उन्होंने देश के हर नागरिक से इस अभियान से जुड़ने के लिए आहवान किया था। उसके बाद सरकार ने समय समय पर कई योजनाएं चलाई और इसका असर भी देखने को मिला। बच्चो को संबोधित करते हुए ब्रांड एम्बेसडर ने बच्चो से कहा कि स्कूलों में साफ सफाई का बहुत महत्व होता है क्यों कि विद्यार्थी के लिए स्कूल दूसरा घर और मंदिर के समान होता है। जहां विद्या की देवी सरस्वती जी का वास होता है। इसलिए विद्यार्थियों को स्कूल की साफ सफाई रखने में अपना सहयोग करना चाहिए।

विद्यालय का वातावरण स्वच्छ रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बच्चो को रोजाना योग, स्नान, साफ कपड़े पहनने पर जोर देते हुए कहां की हमें समय समय पर अपने हाथ साबुन से साफ करते रहना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है।बच्चे अगर इस अभियान से जुड़ते है तो इस अभियान को ओर ज्यादा मजबूती मिलेगी।

कूड़ा कचरा इधर उधर न फेंक कर कूड़ेदान व नगर पालिका के कूड़ा वाहन का उपयोग करना चाहिए। खुले में शोच ना करके शौचालय का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए हमे अपने दोस्तो व आस पास के लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए। छात्र इस अभियान में मुख्य भूमिका निभाते है। क्यों की हमे पता है की छात्र हमारे देश का भविष्य है। आज कल यह देखा गया है की बड़े लोगों की तुलना में छात्रों को रोगों के बारे में अधिक जानकारी है। इसलिए छात्र एक स्वच्छ, हरा भरा, सुंदर और बीमारी मुक्त भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

हमें फटे हुए कागज और अन्य कूड़ा करकट हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए क्योंकि इससे हमारे समाज में गलत प्रभाव पड़ता है वैसे भी सफाई का कार्य हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है और इसका निर्वहन करते हुए हमें अपनी जिम्मेवारी को पालन करना चाहिए जिससे हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके अगर हम सभी ये ठान ले की न गंदगी करेंगे और ना ही दूसरो को करने देंगे तो वो दिन दूर नही जब हमारा शहर और गांव बिलकुल स्वच्छ नजर आएंगे। ओर उन्होंने सभी छात्रों को ना गंदगी करेंगे ना दूसरो को करने देने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जे एस कुंतल ने बच्चो से कहा कि अपने स्कूल और घर की साफ सफाई रखने में नियमित सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जे एस कुंतल, राजेश यादव, ईश्वर, संजीव, हनुमान प्रसाद, नीलम शर्मा, रेखा राघव, हुक्म अग्रवाल, प्रेम शर्मा, रेखा कौशिक सहित स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply