महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट www.itiharyana.gov.in पर दिनांक 30.07.2022 से 16.08.2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।
इस संबंध में एमडीएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाटवास के निदेशक एडवोकेट गोपाल शर्मा ने बताया कि दाखिला से संबंधित दिशा-निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थान वार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
विभिन्न दाखिला चरणों हेतु मैरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम बारे सूचना दाखिला वेबसाइट पर 30 जुलाई से उपलब्ध होंगी। प्रार्थियों से अनुरोध है कि वे दाखिला वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें।
प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैन्ड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होंगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई.डी., निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।