बीएमडी फाउंडेशन के कनीना स्थित कार्यालय पर हुआ तिरंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

महेंद्रगढ़, कानोड़ न्यूज । बीएमडी फाउंडेशन द्वारा यूएन वालंटियर इंडिया के सहयोग से आजादी के 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कनीना कार्यालय पर तिरंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी चेयरमैन बार एसोसिएशन कनीना थे |

विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रेखा यादव , इंस्पेक्टर सरजीत सिंह, डॉ. मुकीम अहमद हाइड्रोलॉजिस्ट, जिला यूथ अधिकारी महेन्द्रकुमार नायक एवं शर्मिला थे | मंच संचालन की भूमिका बीएमडी फाउंडेशन की निदेशक पिंकी यादव ने निभाई |

बीएमडी फाउंडेशन टीम द्वारा सभी अतिथियों को गमछा पहनाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
निदेशक इंद्रजीत शर्मा ने सभी का उद्धबोधन द्वारा स्वागत करते हुए कहा की हम सभी को देश के प्रति सजग होकर कार्य करते रहना चाहिए | आज के युवाओं को स्वरोजगार पर भी ध्यान देना चाहिए |


मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी चेयरमैन बार एसोसिएशन कनीना ने सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी को एक जुट होकर इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए| राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारा निजी संबंध स्थापित करता है, बल्कि यह राष्ट्र-निर्माण के प्रति हम सबकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का आह्वान करना और अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।


डॉ. मुकीम अहमद हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा भी अटल भू-जल योजना के साथ -साथ जल संरक्षण के बारे में भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया | एडवोकेट रेखा यादव, जिला यूथ अधिकारी महेन्द्रकुमार नायक ने भी उपस्थित संस्थाओं से सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की अपील की | उन्होंने यह भी कहा की हमें देशभक्ति से ओत-प्रोत इस तरह के कार्यक्रम का हमेशा आयोजन करना चाहिए|

बीबीएसडी ककराला से महेश कुमार,डॉ.अम्बेडकर युवा समिति भड़फ से सचिन रंगा,आजाद युवा समिति इसराना से मोहित इसराना एवं जनहितकारी भारतमाता संगठन श्यामपुरा से विनोद ने भी अपने विचार रखे | बीएमडी फाउंडेशन द्वारा सभी उपस्थित लोगों को मैडल पहनकर एवं उपस्थित संस्थाओं को सम्मानित कर  एकजुटता का सन्देश दिया गया |
बीएमडी फाउंडेशन चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया |


इस कार्यक्रम में बीबीएसडी ककराला,आदर्श युवा क्लब चेलावास,डॉ.अम्बेडकर युवा समिति भड़फ,जनहितकारी भारतमाता संगठन श्यामपुरा ,आजाद युवा समिति इसराना के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

इस अवसर पर सुखबीर चेलावास , सम्पूर्ण चेलावास, कार्तिक इसराना , ओमप्रकाश ककराला, योगेश ककराला , कर्मवीर सिगड़िया, कर्मपाल, नवीन ककराला, सुनील ककराला, शर्मिला, प्रियंका प्रजापति , रचना शर्मा , जसवंत,सोनू , मनीषा, राजश्री, गिरधारीलाल, मनेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

Leave a Reply