- संयुक्त अध्यक्ष ने सीए से ऑडिटिड ब्यौरा किया प्रस्तुत
महेन्द्रगढ़, विनीत पंसारी । नगर के प्राचीन मोदाश्रम शिव मंदिर की मोदाश्रम समिति द्वारा इस बार की शिवरात्रि पर आये चंदे व दान की राशि का लेखा जोखा पेश किया गया। आपको बता दे कि 11 जुलाई को मोदाश्रम समिति की आम सभा की बैठक हुई थी। जिसमे पूर्व प्रधान बच्चन सिंह यादव ने अपना इस्तीफा सौप कर नये प्रधान का चुनाव करवाने का एजेंडा रखा था। इस बैठक में आम सभा ने दो संयुक्त अध्यक्ष दयाशंकर तिवाडी व सुधीर दीवान को नियुक्त किया था।
लेकिन आम सभा मे नये प्रधान पर कई नाम आने पर सहमति नही बन पाई थी। तब मौजूद सभा मे संयुक्त अध्यक्ष को समिति के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके बाद इन संयुक्त अध्यक्षों ने इस बार शिवरात्रि का मेला भरवाया। इस मेले के बाद उन्होंने मंगलवार देर सांय मंदिर में आने वाले भक्तों के बीच इस मेले का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि 12 जुलाई से 31 जुलाई तक समिति को बाजार से चंदे, दानपात्र व शिवरात्रि मेले पर प्राप्त दान राशि पांच लाख इकतालीस हज़ार छह सौ तेइस रुपये आई है। जिसमे से समिति ने मोदाश्रम में मरम्मत साफ सफाई व अन्य कार्यों सहित शिवरात्रि मेले पर एक लाख बेहतर हज़ार सात सौ पचपन रुपये ख़र्चा हुआ है। इस प्रकार से समिति को कुल तीन लाख अड़सठ हज़ार आठ सौ अड़सठ की बचत प्राप्त हुई है। जिसमे समिति ने साढ़े तीन लाख बैंक में जमा करवा दिये है और समिति के पास अठारह हज़ार आठ सौ अड़सठ कैश इन हैंड है।
इस सारे लेखे झोखे का चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट करवाकर पूरे ब्यौरे को आम जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया गया है। इसका एक फ्लेक्स बनवाकर मंदिर परिसर में आम आदमी को देखने के लिये लगा दिया गया। पूरे हिसाब किताब का विवरण समिति कार्यालय में बिल वाउचर के साथ फ़ाइल में ऑडिट रिपोर्ट सहित उपलब्ध है। संयुक्त अध्यक्ष दयाशंकर तिवाडी व सुधीर दीवान ने इस अवसर पर पूर्व प्रधान से भी 10 साल का इसी तरह लेखा जोखा प्रस्तुत करने की अपील की है। जिससे संस्था की गरिमा को कायम रखा जा सके।
इस अवसर पर समिति के सयुंक्त अध्यक्ष सुधीर दीवान व दयाशंकर तिवाडी व कैलाश सेठ पाल वाले, मुकेश मैहता, जितेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, संजय गुप्ता, सुनील सैनी, राजकुमार सैनी, लोकेश शर्मा, नरेश जोशी, सचिन मस्ताना, शिवम जांगड़ा, बिट्टू सैनी, रमेश बोहरा, विष्णु सोनी, प्रभाकर वशिष्ठ, प्रमोद नंबरदार सहित अनेक भक्तगण मौजूद थे।