नारनौल, विनीत पंसारी । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए जिला में 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को पोषण माह का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 2 से 30 सितंबर तक कुपोषित बच्चों की पहचान व जल प्रबंधन, महिला गोष्ठी व विकास निगरानी, साइकिल रैली, वृक्षारोपण अभियान, नुक्कड़ नाटक, समुदाय आधारित कार्यक्रम, लिंग संवेदनशील, हेल्थ चेक अप, एनीमिया की रोकथाम, आयुष व योग शिविर, पोषण मेला, खेलो और पढ़ो गतिविधि, आयुष शिविर व वार्ता, स्वस्थ बच्चों की मां पर कार्यक्रम, पोषण के पंच सुत्र, निरीक्षण अभियान, महिला स्वास्थ्य, हरा भरा हरियाणा अभियान, बच्चों की वृद्धि की निगरानी, जल संरक्षण, मां की रसोई, स्वास्थ्य जांच अभियान व नवजात शिशुओं की माताओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।