खनन कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने की राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

  • एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश
  • जिला में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए : उपायुक्त

नारनौल, विनीत पंसारी। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने खनन कार्यों को लेकर राज्य के सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने एनजीटी के आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिमाह जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की मीटिंग लेने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने जिला के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें निर्देश दिए कि जिला में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसे क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें तथा फील्ड विजिट करें जहां पर इस तरह की शिकायतें आती हैं। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्य में लगे वाहनों को भी तुरंत प्रभाव से पकड़ा जाए।

उपायुक्त ने कहा कि राजस्थान के साथ लगते क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखी जाए। अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार दौरा करें तथा उसकी वीडियोग्राफी भी कराएं। अवैध खनन करने वाले लोगों को परिणाम भुगतने होंगे। जहां भी पर्यावरण की क्षति होगी वहां पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया जिला में अवैध खनन के खिलाफ लगातार इसी प्रकार से अभियान जारी रखा जाए। माइनिंग विभाग के अधिकारी पुलिस को साथ लेकर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते रहें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!