महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयराम दास धर्मशाला के प्रांगण में वीरवार 1सितंबर से श्रीमद् भागवत सप्ताह अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। तपोभूमि हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी ओजस्वी वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाया गया।
श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया कि कथा के मुख्य यजमान लाला ताराचंद मेहता परिवार था । समिति के प्रधान जी ने बताया कि इस कार्यक्रम से पूर्व बाबा जयराम दास धर्मशाला से प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंची।

कलश यात्रा में 151 महिला अपने सिर पर कलश उठाकर गाजे-बाजे से चल रही थी जबकि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज भी एक घोड़ा बग्गी में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। वहीं बाजार में जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई इस दौरान भक्तों के द्वारा जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था भी की गई थी ।
मेहता परिवार द्वारा बाबा जयराम दास धर्मशाला में आयोजित यह श्री श्रीमद् भागवत सप्ताह अमृत महोत्सव 1 सितंबर से 7सितंबर तक सायं 3बजे से 6बजे तक प्रतिदिन चलेगा तथा 8सितंबर को प्रात:8-15 पर हवन पूजन एवं गुरूपूजा से इस कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री हरिराम मेहता,कृष्ण कुमार मेहता, महेंद्र मेहता, प्रदीप मेहता, पवन कुमार मित्तल, शिव रतन मेहता, विवेक मेहता, श्याम लाल, सुरेश राजस्थानी, मूलचंद शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, रीना बंटी, अमरसिंह सोनी, राजेंद्र यादव, अरविंद खेतान, सुनील कनोड़िया, कृष्ण सोनी सहित अनेक श्रदालु उपस्थित रहे।