हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की किलोमीटर स्कीम की बस की राजस्थान के मनोहरपुर टोल पर ट्रक से हुई टक्कर, ड्राइवर समेत 11 घायल

नारनौल, विनीत पंसारी । हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो की किलोमीटर स्कीम की एक बस राजस्थान के शाहपुर के पास स्थित मनोहरपुर टोल प्लाजा पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक सहित उसमें सवार दर्जनभर यात्री भी घायल हो गए। घायलों को आसपास भी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं रोडवेज कर्मचारी यूनियन महासंघ ने इस घटना पर रोष जताते हुए किलोमीटर स्कीम की बसों को बंद करने की मांग की है।

बताया गया है कि हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो में किलोमीटर स्कीम की बस नंबर एचआर 63-9897 शुक्रवार को जयपुर से नारनौल की ओर आ रही थी। इस दौरान बस मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहुंची तो एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का चालक और उसमे बैठी 11-12 सवारियां घायल हो गई।

हादसे में ये हुए घायल

बस में सवार चालक नारनौल निवासी महेश यादव (45), अविनाश (33) वर्ष, झुंझुनू निवासी ओम देवी (65) वर्ष, नांगल चौधरी निवासी सोनू (25), नारनौल निवासी हेमंत (25), महेंद्रगढ़ निवासी मदन (77) वर्ष, महेंद्रगढ़ निवासी हरिसिंह (60), नारनौल निवासी मुस्कान (18), महेंद्रगढ़ निवासी अमर कवर (75) वर्ष, नारनौल निवासी पवन (33) और रामबास निवासी मंजीत यादव (28) वर्ष घायल हो गए।

घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस की सहायता से शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जबकि रोडवेज बस के चालक महेश यादव की गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस

रोडवेज कर्मी यूनियन ने जताया रोष

रोडवेज कर्मचारी यूनियन महासंघ के प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने कहा कि यह बस रोजाना 430 किलोमीटर चलती है। जिसका रूट कनीना से जयपुर है। उन्होंने बताया कि किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों के मालिक केवल किलोमीटर के पैसे ही ले रहे हैं, जबकि वह बसों की जांच नहीं करते। उन पर लगे परिचालक भी ट्रेंड नहीं है। जिनके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किलोमीटर स्कीम की बसों को जल्द से जल्द बंद किया जाए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!