महेंद्रगढ़ के सीगड़ा में राजकीय विद्यालय से शिक्षकों का तबादला करने पर ग्रामीणों में रोष, स्कूल पर जड़ा ताला

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी । महेंद्रगढ़ के गांव सीगड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों के पद समाप्त करने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और बच्चों के साथ बैठ कर धरना दिया। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्कूल का ताला खुलवाया।

बच्चों का भविष्य अंधकारमय

गांव सीगड़ा के पूर्व सरपंच सुभाष यादव ने कहा की सरकार को जल्द से जल्द स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था करनी चाहिए। सत्र के बीच में ऐसे तबादले करके सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी रिक्त पदों को दोबारा भरा जाए, ताकि गरीब छात्रों की पढ़ाई सुचारु रूप से चल सके और सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी सार्थक सिद्ध हो सके।

राज सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए।
राज सिंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए

हेड टीचर व पीटीआई ही बचा

सामाजिक कार्यकर्ता लक्की सीगड़ा ने कहा की स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं तक 52 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जबकि 50 बच्चों पर पूरा स्टाफ आता है। लेकिन हाल ही में हुए अध्यापकों के तबादलों में सभी पद समाप्त कर दिए गए हैं। सिर्फ मुख्य अध्यापक एवं पीटीआई का पद बचा हुआ है, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

पास के स्कूल से आएंगे टीचर

मिडिल हेड सुमन ने बताया कि विद्यालय में सामाजिक, मैथ, संस्कृत व ड्राइंग के अध्यापक थे, लेकिन अब यह चारों पोस्ट कैप्ट कर दी गई हैं। जबकि साइंस की पोस्ट पहले ही खत्म कर दी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी राज सिंह यादव मौके पर पहुंचे। लोगों ने रोष प्रकट किया और उनको ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मौखिक में आश्वासन दिया कि नजदीकी स्कूल से अध्यापकों को एडजेस्ट कर देंगे। इस पर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।

Leave a Reply